शुक्रवार, 13 जून 2008

जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन

जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन

मुरैना 13 जून 08/ कृषि आदान की व्यवस्था तथा अदान गुण नियंत्रण के अंतर्गत मुरैनाजिले में मानक स्तर का उर्वरक, बीज, दवा का विक्रय भंडारण सुनिश्चित करने, संभावित कालावाजारी रोकने और आकस्मिक निरीक्षण कर अधिक से अधिक नमूने लेने के लिए जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी. शर्मा के अनुसार इस दल के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री एस.सी. दुबे और संबंधित विकास खण्ड के , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे । दल में सहायक के रूप में कृषि विकास अधिकारी श्री एम.डी. शर्मा, श्री ए.के. एस. गुर्जर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.एन. उपाध्याय, श्री आर.बी. श्रीवास्तव, श्री श्रीनिवास शर्मा और श्री शेलेन्द्र वर्मा, भृत्य श्री सीताराम सैन और वाहन चालक श्री राधेश्याम वाहन क्रमांक एमपी 02- 0120 सहित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :