बुधवार, 23 अप्रैल 2008

विशेष अभियान के तहत दुग्ध पदार्थों के नमूने लिये

विशेष अभियान के तहत दुग्ध पदार्थों के नमूने लिये

मुरैना 22 अप्रेल 08/ दुग्ध पर्यवेक्षण समिति द्वारा लिये गये निर्णय के तारतम्य में नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मुरैना जिले में दूध एवं दुग्ध पदार्थों की जांच हेतु खाद्य निरीक्षकों विशेष दल गठित किया गया है । इस दल में खाद्य निरीक्षक सर्वश्री आर.के. अहिरवार, सुरेन्द्र ठाकुर और जीवन रजक को शामिल किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक श्री आर.के. अहिरवार के नेतृत्व में गठित दल ने गत दिवस मुरैना शहर में दूध से बने खाद्य पदार्थों की सघन जांच की । जांच के दौरान श्री नवल गुप्ता विष्णु मावा भण्डार महादेव नाका मुरैना से खोवा, श्री मनोज कुमार बंसल अग्रवाल मिष्ठान भंडार मुरैना से खोवा के पेडे, श्री प्रयागदास गुप्ता शिव मिष्ठान भंडार मुरैना से खोवा के पेड़े , श्री बन्टी गर्ग मुरैना दुग्ध एवं मिष्ठान भंडार मुरैना से खोवा और श्री अशोक अग्रवाल मैसर्स मॉ शीतला ट्रेडिंग कम्पनी मुरैना से पारस शुध्द घी के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गये । जांच रिपोर्ट प्रापत होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :