मंगलवार, 22 अप्रैल 2008

स्वरोजगार योजना के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वरोजगार योजना के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 21 अप्रेल 08/ जिलाअन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति के नि:शक्त हितग्राहियों से स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 30 अप्रेल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । निर्धारित तिथिके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम की स्वरोजगार योजना में 20 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । अवेदक का अनुसूचति जाति वर्ग का तथा कम से कम 50 प्रतिशत नि:शक्त होना जरूरी है । आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 55 हजार रूपये और शहरी क्षेत्र में 60 हजाररूपये से अधिक नहींहोना चाहिए । आवेदन पत्र के साथ जाति, निशक्तता, आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :