रविवार, 3 फ़रवरी 2008

गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया

गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया

मुरैना 2 फरवरी 2008 // सदस्य गोपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड श्री पदम बरैया ने मुरैना जिले में संचालित गौ शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने गौ शालाओं को जिला गोपालन समिति मुरैना द्वारा पूर्व में प्रदाय की गई राशि से किये गये कार्यों का निरीक्षण व गौ वंश पशुओं की संख्या का सत्यापन किया ।

       श्री वरैया ने सती गौशाला विण्डवा, देवगढ़ का निरीक्षण किया । गौशाला में गौ बंशी पशु निरंक पाये गये, ऐसीं स्थिति के देखते हुए उन्होंने गौशाला का पंजीयन निरस्त करने एवं पूर्व में प्रदाय राशि की बसूली करने के निर्देश दिये । भ्रमण के समय डा. अशोक सिंह तौमर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें एवं सचिव जिला गोपालन गौ संवर्धन समिति मुरैना, श्री बरैया के साथ थे ।

गौशालाओं को मिलेंगे सात लाख रूपये

       कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गोपालन गौ संवर्धन समिति मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिले में संचालित क्रियाशील गौ शालाओं को 7 लाख रूपये प्रदान करने का समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया । इस राशि में 60 प्रतिशत राशि शैेड निर्माण, भूसा घर निर्माण वायोगैस संयत्र व वर्मी पिट निर्माण नंदी प्रदाय और गौ वंश को पेयजल उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे एवं 40 प्रतिशत राशि गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश की संख्या के आधार पर भूसा क्रय करने पर खर्च की जावेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :