गुरुवार, 20 सितंबर 2007

अल्प संख्यक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

अल्प संख्यक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 19 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में अल्प संख्यक वर्ग के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई तथा शासन द्वारा निर्धारित विन्दुओं पर चर्चा की गई । बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, विभागीय अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

       कलेक्टर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्वार, वफ्क सम्पतियों की सुरक्षा, कब्रिस्तानों के लिए भूमि आरक्षण और सुधार, मदरसा आधुनिकी कारण तथा आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए शासन द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है । उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव प्रेषित करने की अपेक्षा सदस्यों से की और हितग्राही मूलक एवं समुदाय मूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी से अवगत कराया । उन्होंने उरहेना दरगाह की चारदीवारी और टीन शेड निर्माण के लिए प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए । सदस्यों द्वारा मुंशीकापुरा टोडे का पुरा में कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षण के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने परीक्षण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अल्प संख्यक कल्याण हेतु अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं और प्रति वर्ष इनमें लक्ष्य अनुरूप अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्ति लाभान्वित भी हो रहे हैं । इन योजनाओं का और अधिक जागरूक होकर लाभ उठाने की पहल होनी चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं :