अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
मुरैना 20 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है ।
संशोधित कार्य विभाजन आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा नजूल अधिकारी रहेंगें तथा शस्त्र शाखा, शिकायत शाखा, जन शिकायत निवारण, समय सीमा एवं भू- अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे । संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी ए.एस.जी., ए.एस.आर. ग्रामीण आवास एवं पर्यावरण, 15 सूत्रीय एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम, वरिष्ठ लिपिक शाखा-एक, माफी औकाफ शाखा, महिला उत्पीड़न शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे और नोडल आफीसर यातायात परिवहन रहेंगे । डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.के.पाल विभागीय जांच और रीडर टू कलेक्टर शाखा के प्रभारी रहेंगे । एस.डी.एम. मुरैना श्री विजय अग्रवाल परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रहेंगे तथा म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी, मुरैना नगर रहेंगे । श्री अग्रवाल समाधान ऑन लाइन, भारतीय रेडक्रास सोसायटी तथा नापतौल और श्रम शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें