मंगलवार, 18 सितंबर 2007

23 सितम्बर तक कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

23 सितम्बर तक कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

 

मुरैना 18 सितम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है । इसके लिए संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थायी निवासी महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में परियोजना अधिकारी कैलारस के कार्यालय में 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक सांय 5.30 बजे तक जमा कराये जा सकते है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में ग्राम डुगरावली, लीलारेका पुरा, इटोरा, कोट सिरथिरा, हरिभान का पुरा, माधोगढ़, मामचोन, निरारा, पचोखा, रीझोनी, शहदपुर, सुहास, तोरिका, हिरावली, पोखर का पुरा, विक्रमपुरा, सुजरमा, रिठौना , विलगांव क्वारी , कोढ़ा, सवजीत का पुरा, बथरेटा, विलरूआ, वेहरा का पुरा, सोईपुरा, तिलोजरी, कमलापुरा, किसरोली, पिपरोनियां का पुरा , फूलपुरा, डोंगर पुर तथा नगर पंचायत कैलारस के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी है । इसी प्रकार ग्राम वीरमपुर में कार्यकर्ता की मृत्यु होने से पद रिक्त है । इच्छुक महिला आवेदक परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला बाल विकास कार्यालय से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त कर 23 सितम्बर तक जमा कर सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :