गुरुवार, 14 जून 2007

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी मुरैना आयेंगे

पूर्व उपप्रधानमंत्री  लालकृष्ण आडवाणी  मुरैना आयेंगे

18 जून को चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगें

 

जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

 

मुरैना 13 जून । पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी  18 जून को दोपहर एक बजे मंडी प्रांगण जौरा में मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना अन्तर्गत 425 करोड़ रूपये की चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन करेंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा उपस्थित रहेंगें ।

यह जानकारी आज यहां सर्किट हाउस में जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दी गई । श्री मिश्रा ने श्री आडवाणी की प्रस्तावित यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की । इस अवसर पर एमपीएग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल , विधायक श्री बंशीलाल और श्रीमती संध्या सुमनराय, साडा ग्वालियर अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव, मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       श्री मिश्रा ने कहा कि चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य के भूमिपजन कार्यक्रम के दौरान,जलाभिषेक , बीहड़ भूमि आवंटन प्रक्रिया, कन्यादान आदि शासकीय योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी आयोजित की जाये । साथ ही लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की पहल की जाये और उन्हें शासकीय योजनाओं से अवगत कराया जाये ।

       ज्ञात हो कि चम्बल नहर प्रणाली के अन्तर्गत 571 किलो मीटर मुख्य नहर एवं 2620 किलो मीटर शाखा एवं उप शाखा नहरें हैं । इस प्रणाली की रूपांकित सिंचाई क्षमता 2 लाख 73 हजार हेक्टर हैं । श्योपुर जिले में 41 हजार 830, मुरैना में 1 लाख 39 हजार 170 हेक्टर और भिंड में 92 हजार 300 हेक्टर क्षेत्र में इस नहर से सिंचाई होती है । मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रिक्चरिंग योजना में नहर के उन्नयन तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन प्रबंधन, मत्स्यपालन की पध्दत्तियों का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जायेगा 1 इस योजना की अनुमानित लागत 425 करोड़ रूपये है ।

       बैठक के पश्चात जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने जौरा पहुंचकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा हेलीपेड निर्माण,मंच सज्जा और पत्रकार, व आमजन की बैठक व्यवस्था एवं बिजली पानी, सफाई आदि की माकूल व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :