शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 मुरैना 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के प्राप्त निर्देशो के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मतदान के लिये दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा वार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।
    जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ श्री आनंदी प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री प्रजापति का मोबाइल नम्बर 9826263279 है। इनकी ई-मेल आईडी jpkaimor.mp/nic.in है। इनके साथ जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सीईओ श्री ईश्वर सिंह वर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9806130196 है।
    इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये जनपद पंचायत जौरा के सीईओ श्री गिर्राज शर्मा को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9165072374 है। इनकी ई-मेल आईडी jpjoumor.mp/nic.in है। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सीईओ श्री शेलेश यादव को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7047587312 है। इनकी ई-मेल आईडी jpmorena-mp/nic.in है। विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये जनपद पंचायत अंबाह के सीईओ श्री ललित चौधरी को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8871071670 है। इनकी ई-मेल आईडी jpambmor.mp/nic.in है। विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के लिये जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ श्री रामपाल करकरे को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8959125572 है। इनकी ई-मेल आईडी jppormor.mp/nic.in है।

कोई टिप्पणी नहीं :