शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

बसपा से उम्मीदवार रामप्रकाश राजौरिया ने मुरैना विधानसभा से नामांकन दाखिल किया

 मुरैना 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए 09 अक्टूबर को मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से एक उम्मीदवार श्री रामप्रकाश राजौरिया निवासी जीवाजीगंज मुरैना ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिले की शेष विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 07 दिमनी और 08 अम्बाह से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।  
    जबकि संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर ने बताया कि सुमावली में 1, जौरा में 2, मुरैना में 2, दिमनी में 7 और अंबाह में 8 फॉर्म विक्रय किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं :