गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

उपजेल अम्बाह का वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्यम से किया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प

 

मुरैना | 08-अक्तूबर-2020

    जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने गुरूवार को उपजेल अम्बाह में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। 
    अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना ने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें एवं जेल परिसर में समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायालयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, अम्बाह के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, अम्बाह को भिजवाये जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं :