गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

जिले में 100 वर्ष आयु के (अति बुजुर्ग) 59 मतदाता

 जिले में 100 वर्ष आयु के (अति बुजुर्ग) 59 मतदाता है। जो अपने मताधिकार का प्रयोग अपने घर से ही बैलेट पेपर के अनुसार करेंगे। इनके वोट प्राप्त करने के लिये संबंधित बीएलओ इनके निवास पर जाकर बेलिट पेपर उपलब्ध करायेंगे।   
    यह 100 वर्ष आयु के अति बुजुर्ग मतदाता सर्वाधिक 20 जौरा विधानसभा क्षेत्र में है। 12 मतदाता मुरैना में, 11 मतदाता दिमनी में, 10 मतदाता अंबाह में और सबसे कम 6 मतदाता सुमावली विधानसभा क्षेत्र में है।

कोई टिप्पणी नहीं :