मनचलों ने सजातीय युवती को छेडा
मुरैना..युवती को अकेला पाकर दो मनचलों ने छेडखानी की युवती के शोर मचाने पर आरोपी अपने नापाक इरादों में असफल होकर मौके से भाग गये पुलिस ने नामजद आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम उसेद में छेडखानी की उक्त घटना बीते रोज हुई पुलिस ने आरोपी कमलेश जबरसिंह सखवाी निवासी उसेद के बिरूद्ध धारा 354,34आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें