बिसंगपुर में लाठी पत्थर चले,पति.पत्नी व बेटा बेटी घायल
मुरैना ..देहात थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बिसंगपुर में सोमवार को आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में एक ही परिवार चार लोग घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों गुट्टी लाल माहौर तथा पत्नी मनीषा लडकी कमल बेटा रामअवतार माहौर आदि शामिल है। पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें