शनिवार, 19 सितंबर 2009

औद्योगिक क्षेत्र मुरैना की छोटी ईकाईयां बन्द होने के कगार पर .अघोषित बिजली कटौती का असर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

औद्योगिक क्षेत्र मुरैना की छोटी ईकाईयां बन्द  होने के कगार पर .अघोषित बिजली कटौती का असर

मुरैना 18 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिले में बिजली कटोती के चलते यहा पर व्यापारियों का काम पूर्ण से बंद होने के कगार पर है। पता नही बिजली कम चली जाये, कटौती तो होती है लेकिन कटौती के अलावा विद्युत सप्लाई के समय में बिघुत कटौती भी की जाती है। जब विघुत मंण्उलके अधिकारियों से लाइट के जाने के बारे में पूछा जाता है तो उनका जबाब होता है कि शहर में लाईन का तार टुटजाने से काम चलरहा है इसलिये लाईट बंद कर दी है।  मुख्य मंत्री ने उद्योगों के लिए निर्वाध विद्युत सप्लाई की घोषणा की थी परन्तु मुरैना के औद्यौगिक क्षेत्र में स्थापित सूक्ष्म औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाई जो एल टी से जुडे हुए है। प्रति दिन 6 घंटा रेगूलर कटौती व 1 से 3 घंटे तक अघोषित कटौती का सामना करना पढ़रहा है। इस कारण कुछ इकाईयां बन्द हो चुकी है व कुछ इकाईया बन्द होने की स्थिति में हैे शासन से अनुरोध है कि आद्योगिक क्षेत्र मुरैना में एक सब स्टेशन कायम कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :