एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के नये प्रोजेक्ट के लिये नये चेहरे फेसबुक से चुने
ग्वालियर 15 सितम्बर 09 , फेसबुक पर नामी गिरामी हस्तियों में जहॉं वे पब्लिक से न केवल सीधे रूबरू होतीं हैं बल्कि कई राजनैतिक हस्तियॉ मसलन ग्वालियर सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, समाजवादी पार्टी की उ.प्र. की राजनेता मीरा शुक्ला सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सरकारों के मंत्री लोगों से बाकायदा सलाह मशविरा और राय भी ग्रहण करते हैं तथा अपने द्वारा किये जा रहे या किये गये कार्यों से भी लोगों को अवगत कराते हैं इसके साथ ही उनसे सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और परेशानीयों का भी निदान करते हैं ।
ग्वालियर सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तो प्रतिदिन लगातार ही अनेक (हजारों) लोगों से फेसबुक पर सीधे रूबरू होकर वार्ता करतीं हैं ।
अन्य लोकप्रिय व महत्वपूर्ण हस्तियों में कई शीर्ष फिल्म सितारे भी फेसबुक पर रोजाना अभिगमन करते हैं, जिसमें ऐश्वर्या रॉय, रिया, एकता कपूर (बालाजी टेली फिल्म्स), सहित अनेक शीर्ष अभिनेता भी यहॉं लोगों के सतत सम्पर्क में रहते हैं ।
आज प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र की पुत्री एकता कपूर ने अपनी घोषणा में कहा है कि फेसबुक पर अपने मित्रों व फैन्स में से ही उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्टस के लिये नये चेहरों को चुना है और शीघ्र ही इन चयनित लोगों को बालाजी टेलीफिल्म्स का आमंत्रण पत्र मिलने जा रहा है ।
एकता कपूर जी द्वारा की गयी घोषणा हम यहॉं नीचे यथावत दे रहे हैं । जो कि हमारी फेसबुक प्रोफाइल पर एकता जी की ओर से आयी है – हम एकता जी को उनके आगामी नवीन प्रोजेक्टस की रिकार्ड सफलता के लिये ग्वालियर टाइम्स की टीम ओर से हार्दिक शुभकामनायें व बधाई देते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें