शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना: अम्बाह जनपद में सी.सी.खरंजा, निर्माण के लिए 24 लाख रूपये मंजूर

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना: अम्बाह जनपद में सी.सी.खरंजा, निर्माण के लिए 24 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 2 जुलाई 08 / कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने अम्बाह जनपद की 15 ग्राम पंचायतों में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 23 लाख 91 हजार 634 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत 11 लाख 70 हजार 735 रूपये और 12 वां वित्त आयोग निधि से 12 लाख 20 हजार 899रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       जनपद पंचायत अम्बाह के ग्राम पंचायत दोहरा, चांदकापुरा, रूपहरी, श्यामपुर खुर्द, ऐसाह, डण्डोली, विचोला, गोठ, बलिपुर, कुथियाना, कचनोधा,रानपुर, बडफरा, खिरेंटा और जौहा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 23 लाख 91 हजार 634 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । 

       स्वीकृत कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी । कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की देख-रेख में कराये जांयेगे । कार्य स्थल पर 12 वां वित्त आयोग निधि से प्रावधानित राशि का विवरण देते हुए सूचना फलक लगाना होगा । कार्य पर ठेकेदारों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा जो कार्य मजदूरों द्वारा किया जा सकता है, उसमें मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्ड धारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की रहेगी । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटोग्राफिक अभिलेख रखने होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :