सोमवार, 10 दिसंबर 2007

'' आयुष'' के लिए पद स्वीकृत

'' आयुष'' के लिए पद स्वीकृत

मुरैना 10दिसम्बर 2007// राज्य शासन ने भारतीय चिकित्सा पध्दति एवं होम्योपैथी के पृथक औषधि नियंत्रक कार्यालय (आयुष) की स्थापना की है। इसके लिए विभिन्न पद निर्मित करने की मंजूरी भी प्रदान की गई है।

इस संबंध में दी गई मंजूरी के तहत आयुष के लिए लायसेंसिंग अथॉरिटी के एक पद के साथ ही दो ड्रग इन्सपेक्टर, एक शीघ्र लेखक, एक अधीक्षक, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक सहायक ग्रेड-तीन, दो भृत्य और एक पद चौकीदार का निर्मित किया जाएगा। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि लिपिकीय, चतुर्थ श्रेणी और चौकीदार पदों की पूर्ति अतिशेष कर्मचारियों से की जाएगी। ऐसे कर्मचारी नहीं उपलब्ध होने पर ये पद सीधी भर्ती से भरे जा सकेंगे।

इसी तरह तीन पुराने जिलों सीहोर, पन्ना और दतिया तथा तीन नवगठित  जिलों अनूपपुर, बुरहानपुर तथा अशोकनगर में अधीक्षक सह जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालयों की स्थापना के लिए भी पृथक से 45 विभिन्न पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों को पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति अथवा अतिशेष कर्मचारियों से भरा जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :