शनिवार, 13 अक्तूबर 2007

किसानों के लिए अनुदान की सुविधा

किसानों के लिए अनुदान की सुविधा

मुरैना 12 अक्टूबर 2007// मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधाएें दी गई हैं । किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विकास के मैदानी अमले से संपर्क कर सकते हैं ।

       उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार बीज वितरण पर कुल कीमत का 30 प्रतिशत या  अधिकतम 800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जाता है । यह अनुदान बीज दर में से ही कम कर निर्धारित किया गया है । जिले में शत प्रतिशत अनुदान पर दलहन तिलहन के मिनिकिट्स वितरण करने की योजना है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन्नत किस्म के बीजों की बुवाई कर अगले वर्ष उन्नत किस्म के बीज की प्राप्ति कर स्वयं का बीज तैयार करना है । पौध संरक्षण औषधि पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 500 रूपया अनुदान प्रति हेक्टयेर देय होगा । पौध संरक्षण यंत्र पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 800 रूपये प्रति यंत्र अनुदान देय होगा । हस्त और बैल चलित यंत्र पर कीमत का 25 प्रतिशत यंत्र, शक्ति चलित यंत्र पर कीमत का 50 प्रतिशत या 200 रूपये अधिकतम प्रति यंत्र अनुदान देय होगा । रायजोवियम पी.एस.वी कल्चर पर कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 50 रूपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो अनुदान  देय होगा । स्ंप्रिकलंर सेट पर लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 6000 रूपये देय होगा। पाइप लाइन पर अधिकतम 7900 रूपया या 50 प्रतिशत जो भी कम हो देय होगा । वायोगैस संयत्र के निर्माण पर 3500 रूपया अनुदान देय होगा। सफल असफल नलकूप खनन पर अनु.जाति / अनु. ज. जाति के किसानों को 24000 रूपये अनुदान देयहोगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :