शनिवार, 13 अक्तूबर 2007

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु दरें निर्धारित

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु दरें निर्धारित

 

मुरैना 11 अक्टूबर2007 //म.प्र. सहकारी विपणन संघ द्वारा प्राथमिक साख सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी । कामन धान के लिए 645 रूपये और ग्रेड B धान के लिए 675 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है ।

       जिला विपणन अधिकारी के अनुसार धान की खरीदी के लिए वारदाने की व्यवस्था विपणन संघ द्वारा की जायेगी । धान की खरीदी किसानों की ऋण पुस्तिका एवं बोये गये रकवे के पटवारी द्वारा जारी प्रमाण- पत्र के आधार पर की जायेगी । सहकारी समितियों के लिए साख सीमा स्वीकृत करने की कार्रवाई जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना द्वारा की जायेगी ।

       समर्थन मूल्य पर क्रय की जा रही धान की गुणवत्ता संबंधी विवाद कलेक्टर अथवा उनके प्रतिनिधि की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा हल किये जांयेगें । उप पंजीयक सहकारी समितियां, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और जिला प्रबंधक म.प्र.राज्य नागरिक आपूर्ति निगम इस समिति के सदस्य रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :