बुधवार, 17 अक्तूबर 2007

कानूनी जानकारी का लाभ आम जन तक पहुंचायें - जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा

कानूनी जानकारी का लाभ आम जन तक पहुंचायें - जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा

 

मुरैना 17 अक्टूबर 2007 // जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा ने कहा है कि समाज के गरीब कमजोर वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन तक कानूनी जानकारी का लाभ पहुंचाने की पहल की जानी चाहिए । तभी अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछडा वर्ग के व्यक्ति तथा महिलायें वैद्यानिक रूप से जागरूक होकर शासन द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की पहल कर सकेंगे । श्री शर्मा अम्बेडकर पार्क में गत दिवस आयोजित विधिक सेवा सप्ताह के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे ।

       जिला न्यायाधीश श्रीगुलाव शर्मा ने मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार स्थापित करने की आवश्यकता प्रति पादित की । उन्होंने कहा कि आम जन को कानूनी जानकारी तथा शासन की कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए इस तरह के शिविरों के आयोजन की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

       अपर जिला न्यायाधीश श्री के.पी. सिंह ने जनमानस में जागृति एवं चेतना लाये जाने हेतु ऐसे आयोजन की महत्ता स्पष्ट की । श्री मोहन चंन्द्र बांदिल एडवोकेट तथा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ द्वारा गरीबों की दलित बस्ती में इस आयोजन हेतु जिला न्यायाधीश के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया  तथा इस आन्दोलन में अधिवक्ता संघ मुरैना का पूर्ण सहयोग विश्वास दिलाया गया । न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरबिन्द कुमार गोयल द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए जिला प्राधिकरण द्वारा पूरी तत्परता से कार्य कर सहायता पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया गया । शिविर में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, श्री रामहित पिप्पल, श्रीमती अशा सिंह सिकरवार, श्री विनय मिश्रा एडवोकेट द्वारा भी मानसिक रोगियों के कल्याण एवं सुरक्षा हेतु उपयोगी सुझाव दिये गये । अपने स्वागत भाषण में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला द्वारा विधिक सेवा सप्ताह आयोजन की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। अंत में पार्षद श्री तोताराम राजौरिया द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :