गुरुवार, 18 अक्तूबर 2007

दुर्गा भक्तों से जिला प्रशासन की अपील

दुर्गा भक्तों से जिला प्रशासन की अपील

 

मुरैना 18 अक्टूबर 2007 // जिला प्रशासन द्वारा समस्त नवदुर्गा मूर्तियों का विसर्जन सूर्य अस्त से पहले ही करने की दुर्गा भक्तों से अपील की गई है ।

       अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री विजय अग्रवाल की जानकारी के अनुसार पूर्व की भांति इस वर्ष भी मुरैना एवं बामौर में नव दुर्गा मूर्तियों की झांकी कार्यक्रम श्रृध्दालुओं द्वारा मनाया जा रहा है । मूर्तियों का विसर्जन 20 अक्टूबर को किया जावेगा।  जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि मूर्तियों का विसर्जन देवरी क्वारी नदी, राजघाट चम्बल नदी, छोंदा नदी एवं नूरावाद सांक नदी में सूर्य अस्त से पूर्व ही किया जाये । मूर्तियों के विसर्जन के समय व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की डयूटी लगाई गई है, जिसके अन्तर्गत तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव को राजघाट चम्बल नदी, देवरी क्वारी नदी, अतिरिक्त तहसीलदार मुरैना श्री एम.एस. कुर्रेशी को छोंदा नदी, अतिरिक्त तहसीलदार बामौर  श्री वाकना को नूरावाद सांक नदी, नायब तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम को पुलिस कंट्रोल रूम एवं नायब तहसीदार श्री लक्ष्मीकुमार मिश्रा को राजघाट चंबल नदी, देवरी क्वारी नदी पर तैनात किया गया है। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोर भी तैनात रहेंगे ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :