शनिवार, 1 मार्च 2008

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुरैना 1 मार्च 08/ कलेक्टर एवं जिला दण्डांधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक मार्च से आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में नकल न करने देने, छात्र-छात्राओं द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग न करने देने एवं परीक्षाओं के सफल संचालन के दृष्टिगत अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है । सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार श्रीमती मधु सिंह की डयूटी शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग-एक से आठ तक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा कटारे एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना अशा. स्कालर्स पब्लिक स्कूल भाग एक , भाग दो, शासकीय डाइट, मुरैना, अशा.के.एस. उ.मा.वि.मुरैना, अशा.टी.आर.गांधी पब्लिक स्कूल, श्री बी.पी. श्रीवास्तव तहसीलदार मुरैना शा.उ.मा.वि. नं-1 मुरैना, शा.बहु.उ.मा.वि.नं.1 व भाग 2 मुरैना , शा.बालक उ.मा. वि. नं.2 मुरैना, अतिरिक्त तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी शा.उ.मा.वि. बानमोर, एस.डी.एम. श्री विजय कुमार अग्रवाल टाउन हाल मुरैना, शा.एम.एल.बी.क.उ.मा.वि. नं. 1 मुरैना, शा.कन्या उ.मा.वि. नं.2 मुरैना, अधीक्षक भू- अभि.(डायवर्सन) श्री सुरेश कुमार बराहदिया शा.उ.मा.वि. मिरघान और नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा की डयूटी शास.नेहरू उ.मा. वि. सहरैयन का पुरा में लगाई गई है । ये अधिकारी प्रतिदिन की रिर्पोट जिला दंडाधिकारी कार्यालय में तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । परीक्षाओं के निरीक्षण दल एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा रहेंगे ।

 

राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुरैना 1 मार्च 2008/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा द्वारा जानकारी के अनुसार राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण हेतु दो मास्टर ट्रनेर्स नियुक्त किये गये है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मास्टर ट्रेनर्स श्री वासुदेव शर्मा , जनपद पंचायत पोरसा में 3 मार्च से 8 मार्च तक, अम्बाह में 10 मार्च से 15 मार्च तक , मुरैना में 17 मार्च से 22 मार्च तक और 24 मार्च से 29 मार्च तक तथा मास्टर ट्रेनर्स श्री बी.एल.शर्मा जनपद पंचायत जौरा में 3 मार्च से 8 मार्च तक, पहाडगढ़ में 10 मार्च से 15 मार्च तक, कैलारस में 17 मार्च से 22 मार्च तक और सबलगढ़ में 24 मार्च से 29 मार्च तक 100-100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देगे ।

 

जौरा में स्वास्थ्य मेला आयोजित

जौरा में स्वास्थ्य मेला आयोजित

मुरैना मुरैना 1 मार्च 08/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुस्कान योजना के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों की श्रृखंला में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में गत 28 फरवरी को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया ।

       महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह सिकरवार सभापति महिला, बाल विकास स्थाई समिति जिला पंचायत मुरैना ने इस अवसर पर उपस्थितजनों से शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही । श्री सिकरवार द्वारा इस मेले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 11 हितग्राहियों को छ:-छ: हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र एवं अति गरीब प्रसव सहायता योजना के अंन्तर्गत 10 हितग्राहियों को पां- पांच सौ रूपये की राशि का नकद वितरण किया गया । स्वास्थ्य मेले में 489 बच्चों, 187 महिलाओं, 132 किशोरी बालिकाओं सहित कुल 1439 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क इवाइयां वितरित की गईं । एस.डी.एम. जौरा द्वारा इस स्वास्थ्य मेले की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. हिमांशु शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं एकीकृत बाल विकास जौरा के परियोजना अधिकारी श्री विवेक बिंचुरकर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

 

मुख्यमंत्री 2 मार्च को मुरैना आयेंगे

मुख्यमंत्री 2 मार्च को मुरैना आयेंगे

 

मुरैना 01 मार्च 2008// मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 11.45 बजे मुरैना आयेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 01.15 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 01.25 बजे ग्राम धनेला (करह ) पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात ग्राम धनेला (करह), जिला मुरैना से अपरान्ह 3.00 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह और ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा उनके साथ आयेगे । 

 

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र आज मुरैना में

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र आज मुरैना में

मुरैना 01 मार्च 08/ संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र 2 मार्च को कार द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे मुरैना आयेंगे तथा मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात श्री मिश्र जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा रात्रि 11 बजे मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू, बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को  

अतर सिंह डण्‍डोतिया तहसील संवाददाता

 

मुरैना 1 मार्च 08, आज से म.प्र. बोर्ड की परीक्षायें मुरैना में प्रारंभ हुयीं । आज हुयी हायरसेकण्‍ड्री परीक्षाओं में जहॉं अफरातफरी और बेतरतीबी का आलम छाया रहा वहीं छात्र छात्राओं को बैठने, पीने के पानी तक की व्‍यवस्‍था नहीं थी । मुरैना जिला में कुल 26 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 हजार 570 परीक्षार्थी हायरसेकण्‍ड्री के हैं और 31 हजार 494 परीक्षार्थी हाईस्‍कूल के हैं । आज शिक्षा विभाग के दावों की असलियत हायरसेकण्‍ड्री परीक्षा के पहले दिन ही खुल कर सामने आ गयी । महज 15 हजार 570 परीक्षार्थीयों की व्‍यवस्‍था का आलम यह था कि न तो उनके बैठने के लिये टाट पटटी तक नसीब हुयी और न उस स्‍थान पर झाड़ू तक लगाया गया । धूल व कचरे से सने फर्श व कच्‍ची जमीन पर बैठकर मजूबरन बच्‍चों को इम्तिहान देने पड़े । वहीं कुछेक छात्र खिड़कीयों व गोखों पर लटक कर इम्तिहान देते रहे वहीं कई जगह एक दूसरे के सिर पर सवार होकर । कई जगह पानी के पीने तक की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध नहीं थी । अब आगे हाईस्‍कूल के 31 हजार 494 छात्र छात्राओं की क्‍या दुर्दशा होगी यह वक्‍त बतायेगा । बहरहाल जहॉं बिजली कटौती और अन्‍य कारणों से बच्‍चे पढ़ाई नहीं कर पाये हैं वहीं गाय भैंसों से भी बदतर हाल में परीक्षा देकर उनका भविष्‍य कितना उज्‍जवल होगा यह समय के गर्भ में है ।

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

 

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को   

अतर सिंह डण्‍डोतिया तहसील संवाददाता

 

मुरैना 1 मार्च 08, आज से म.प्र. बोर्ड की परीक्षायें मुरैना में प्रारंभ हुयीं । आज हुयी हायरसेकण्‍ड्री परीक्षाओं में जहॉं अफरातफरी और बेतरतीबी का आलम छाया रहा वहीं छात्र छात्राओं को बैठने, पीने के पानी तक की व्‍यवस्‍था नहीं थी । मुरैना जिला में कुल 26 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 हजार 570 परीक्षार्थी हायरसेकण्‍ड्री के हैं और 31 हजार 494 परीक्षार्थी हाईस्‍कूल के हैं । आज शिक्षा विभाग के दावों की असलियत हायरसेकण्‍ड्री परीक्षा के पहले दिन ही खुल कर सामने आ गयी । महज 15 हजार 570 परीक्षार्थीयों की व्‍यवस्‍था का आलम यह था कि न तो उनके बैठने के लिये टाट पटटी तक नसीब हुयी और न उस स्‍थान पर झाड़ू तक लगाया गया । धूल व कचरे से सने फर्श व कच्‍ची जमीन पर बैठकर मजूबरन बच्‍चों को इम्तिहान देने पड़े । वहीं कुछेक छात्र खिड़कीयों व गोखों पर लटक कर इम्तिहान देते रहे वहीं कई जगह एक दूसरे के सिर पर सवार होकर । कई जगह पानी के पीने तक की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध नहीं थी । अब आगे हाईस्‍कूल के 31 हजार 494 छात्र छात्राओं की क्‍या दुर्दशा होगी यह वक्‍त बतायेगा । बहरहाल जहॉं बिजली कटौती और अन्‍य कारणों से बच्‍चे पढ़ाई नहीं कर पाये हैं वहीं गाय भैंसों से भी बदतर हाल में परीक्षा देकर उनका भविष्‍य कितना उज्‍जवल होगा यह समय के गर्भ में है ।