This is Gwalior Times News Service. सहयोगी प्रकाशन . चंबल की आवाज
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
चंबल संभाग के कमिश्नर मिश्रा और आईजी शर्मा मतगणना स्थल देखने पहुंचे भिण्ड
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा और चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के लिये भिण्ड पहुंचे है। अधिकारी द्वय 10 नवम्बर को भिण्ड में रहकर भिण्ड की मतगणना का भी मुआयना करेंगे। भिण्ड जिले की मेहगांव और गोहद में हुये उपनिर्वाचन की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में होगी। दोंनो विधानसभा की मतगणना के लिये 2-2 कक्ष बनाये गये है। इन दोंनो कक्षों में मतगणना के लिये 7-7 टेबल लगाई जायेगी। बैलेट पेपर की गिनती के लिये भी प्रथक से एक-एक कक्ष बनाये है। ई.टी.बी.पी.एस. की काउटिंग के भी प्रथक से कक्ष निर्धारित किये गये है। मतगणना भवन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बगैर पास के कोई भी मतगणना भवन में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कमिश्नर और आईजी ने यह सभी व्यवस्थाओं को देखा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें