मंगलवार, 10 नवंबर 2020

मतगणना के समय बने रहेंगे प्रत्याशियों के एजेण्ट

 मध्यप्रदेश राज्य के 19 जिलों में समाहित 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन-2020 का मतदान 3 नवम्बर, 2020 को संपन्न हो चुका है तथा मतगणना 10 नवम्बर, 2020 को प्रातः 8 बजे संबंधित जिला मुख्यालयों पर प्रारंभ होगी। कतिपय समाचार पत्रों तथा इलेक्टॉनिक मीडिया में यह समाचार प्रसारित हो रहे है कि मतगणना कक्ष या हॉल में प्रत्याशियों या एजेंटो को नहीं मिलेगा प्रवेश। यह समाचार भ्रामक है।

   अतः स्पष्ट किया गया है कि प्रत्याशी, प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता मतगणना कक्ष में आयोग के निर्देशों के अनुसार उपस्थित रह सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के दौरान आम चुनाव या उप चुनाव संचालन हेतु विस्तृत गाइडलाइन के अनसुार कंट्रोल यूनिट से परिणाम प्रदर्शन बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है ताकि बड़ी संख्या में मतगणना एजेंटों के संयोजन (एकसाथ एकत्रित होना) होने से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं :