मंगलवार, 10 नवंबर 2009

स्वर्णिम म.प्र. का सपना साकार करने हेतु स्काउट चल रैली सम्पन्न -शहर को पोलीथीन उठाकर साफ-स्वच्छ किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वर्णिम म.प्र. का सपना साकार करने हेतु स्काउट चल रैली सम्पन्न -शहर को पोलीथीन उठाकर साफ-स्वच्छ किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने 

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

मुरैना..स्वर्णिम म.प्र. सपना साकार के साथ मुरैना को भी स्वर्णिम बनाने का संकल्प लिया स्काउट गाइड ने सोमवार को चलत समरोह में स्वच्छता और प्रदूषण से मुरैना शहर को मुक्त करने के लिये सफाई अभियान चलाया गया। दिनांक 9 नवम्बर को प्रात: 10.बजे अशा. आदर्श उ.मा.वि. गणेशपुरा मुरैना में स्वर्णिम मध्यप्रदेश का सपना साकार हो, इस हेतु जिला संघ मुरैना द्वाराआयोजित द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर दौरान जिला मुख्य आयुक्त डा. सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड रैली को रवाना किया गया। यह रैली गणेशपुरा से होते हुये शहर के प्रमुख मार्गो  से निकाली गयी। स्टेट बैंक एम.एस.रोड़ से होत हुये  नेहरू पार्क नगरपालिका कार्यालय, जिलाधीश निवास, से गुजरते हुये ओवर ब्रिज, सदर बाजार, से स्काउट गाइड के पन्नी-पोलोथीन उठाते हुये एवं पर्यावरण समग्र स्वच्छता पर्यावरण प्रदूषण हरीतिमा सम्बर्धन, जलसंरक्षण हेतु स्काउट गाइड, अपने हाथों में तख्ती बैनर आदि नारे लगाते हुये निकले।

चल स्काउट गाइड समारोह को उस समय अधिक परेशानी का सामना करना पढ़ा जब ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा प्रदूषण युक्त धुआ छोड़ा गया। या फिर चल समारोह के आगे खड़े होकर सवारियॉ को उतार रहे थे।

तत्पश्चात रेल्वे स्टेशन परिषर मे ंसहायक राज्य संगठन  आयुक्त स्काउट चम्बल संभाग मुृरैना श्री उमेश श्रीवास्तव द्वारा रैली को संबोधित कर मार्गदर्शन किया गया।

उक्त रैली में सर्व श्री ओपी शर्मा, जेपी कौशिक, श्री मूलचन्द्र गौड़ श्री हाकिम सिंह तोमर पोरसा वाले, श्रीरामस्वरूप शिवहरे, अम्बाह, श्री मुरारी लाल मावई, श्री अमृतलाल यादव, वीर सिंह यादव शिविर संचालक,रामज्ञान शर्मा, केदार सिंह यादव, नरेन्द्र पिप्पल, श्रीमती मीरा शिखरे जसराम जयचरन दौहरे, प्रमोद शर्मा, नरेशचन्द्र शाक्य, श्रीलक्ष्मी सिंह तोमर, इात उल्ला कु र्रेशी कैलारस, आदि ने सहयोग कर उत्कृष्ट भूमिका निभाई। रैली में विभिन्न विकास खण्ड के स्काउट, गाइड एवं स्काउटर गाइडर लगभग 250 से अधिक ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :