शनिवार, 29 अगस्त 2009

स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित

मुरैना / स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए मुरैना जिले में एहतियातन सभी जरूरी बंदोवस्त किये गये हैं । जिला चिकित्सालय मुरैना में स्वाईन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07532- 250372 और फैक्स क्रमांक 07532- 226435 तथा ई मेल आई .डी. csurgeonmormp@mp-nic.in पर रहेग  इस नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डा. नागेन्द्र ऋषिश्वर रहेंगे । नोडल अधिकारी से नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के अलावा निवास के दूरभाष क्रमांक 07532- 250400 और मोवाईल नं. 94251 29294 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

वार्ड वाय श्री गणेश शर्मा और रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक वार्ड वाय श्री अरबिन्द श्रीवास्तव डयूटी करेंगे । नियंत्रण कक्ष में ई-मेल , फैक्स भेजने और प्रापत करने के लिए सहायक ग्रेड-3 श्री श्याम सुन्दर शर्मा की डयूटी लगाई गई है ।इनका मोवाईल नम्बर 9827076246 है 1

       इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित के दूरभाष क्रमांक 225760 और मोवाइल नम्बर 94253 33892 तथा सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल के दूरभाष क्रमांक आफिस 226318 निवास 225903 और मो. नम्बर 9425334465 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :