युवा मण्डल ने किया वृक्षारोपण
मुरैना..कपिलयुवा मण्डल नेहरू युवा केन्द्र मुरैना से संबंध गत दिवस श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में युवा मण्डल के सदस्य एवं ग्रामीण युवा उपस्थित थे। युवा मण्डल के अध्यक्ष ने स्व.श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्याअर्पण किया। उसके बाद सचिव श्री निरज शर्मा ने माल्याअर्पण किया एवं सभी सदस्यों ने माल्यार्पण किया। इसी क्रम में युवाओं को संबोधित करते हुये कपिल युवा मण्डल के सचिव नीरज शर्मा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी काजन्म दिन हम अपने गांव में प्रति वर्ष सदभावना के रूप में मनाते है एवं इस दिन सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण क्रार्यक्रम का आयोजन करते है। कार्यक्रम में रोशन युवक मंण्डल के अध्यक्ष रामनरेशशर्मा सिद्ध बाबा युवा मण्उल के अध्यक्ष कालीचरणशर्मा नीरज शर्मा भवानी शंकर शर्मा, आशाराम शर्मा, इशुशर्मा आशाराम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें