केंन्टर की टक्कर से गाय मरी
मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) केंटर वाहन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई घटना बामौर की है पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार केंन्टर क्रमांक यूपी 80वी- 9849 के चालक ने लापरवाही से चलाकर गाय में टक्कर मारदी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने फरियादी आसिफ खां की शिकायत पर उक्त वाहन चालक के बिरूद्ध धारा 279,429 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें