गुरुवार, 16 जुलाई 2009

छापामार कार्यवाही में 1 क्विंटल नकली घी पकडा, बाजार में मचा हडकंप (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

छापामार कार्यवाही में 1 क्विंटल नकली घी पकडा, बाजार में मचा हडकंप

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस। कैलारस बाजार में आज खाद्य विभाग की एक टीम खाद्य निरीक्षक वेदप्रकाश चौबे एंव तहसीलदार कैलारस एस.पी.सिंह एंव सैम्पल अधिकारी हेमन्त कश्यप के नेतृत्व में बाजार पहुंची एवं उन्होंने श्रीकृष्ण दूध डेयरी से 6 टीन नकली घी का सैम्पल जिसकी मात्रा 1 क्विंटल बताई गई है। एवं पवन कुमार बंसल की दुकान से बेसन का सैम्पल लेकर कार्यवाही की उक्त कार्यवाही के चलते कैलारस के बाजार में हडकंप मच गया, और अचानक बाजार बंद हो गया।

       उल्लेखनीय है कि मिलावटखोरों के खिलाफ छापामार कार्यवाही पिछले 2 माह से कैलारस में नियमित रूप से चल रही है, लेकिन अभी तक कुल कितने प्रकरण बने हैं यह जानकारी जनमानस को नहीं है। जबकि इससे पूर्व भी कई बार छापामार कार्यवाही हुई हैं और व्यापारियों से मोटी रकम वसूली जाने की चर्चा आमजन में सुनी जा रही है। बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग द्वारा जो मुख्यालय से क्षेत्र वाइस निरीक्षक नियुक्त किये गये थे। उनके द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही व्यापारियों के साथ की गई थी , जिसकी शिकायत मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुरैना मुख्यालय से दूसरी टीम उक्त कार्यवाही के लिये कैलारस भेजी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :