सोमवार, 25 मई 2009

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ पर अव्‍यवस्थायें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ पर अव्‍यवस्थायें

मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) / प्रेस जारी एक विज्ञप्ति में सतेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ में पदस्थ डा.राकेश शर्मा द्वारा केन्द्र पर न रहते हुए अपने निवास ग्वालियर से हास्पीटल संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र की दवाईयां एवं रिकार्ड को वह अपने साथ रखते है। अभी हाँल ही में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दिनांक 23 मई09 को ग्राम भवनपुरा की महिला के नाम से एक चैक काटा गया हैं। बताया जाता है  कि उक्त नाम से कोई भी महिला ग्राम भवनपुरा में नहीं डा. राकेश शर्मा द्वारा मनमाने एवं गलत तरीके से योजना के तहत फर्जी चैक काटे जा रहे है।

तथा  ग्राम के गरीब व्यकितयों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा हैं। प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र जननी सुरक्षा योजना के रिकार्ड की जांच की जाये तो और भी गंभीर अनियमितता सामने आयेगी। कलेक्टर महो. से आग्रह है कि डा.राकेश शर्मा के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही कर रिकार्ड की जांच की जायेगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :