उधारी के पैसों को लेकर लाठी सरिया से हमला 
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित  नहीं किया जा सका 
मुरैना। उधारी के पैसो के मांग करने पर  सिंगल वस्ती में एक पर लाठी सरिया से हमला कर उसे घायल कर दिया पुलिस ने हमलावरों  के विरूद्ध मामलावरो के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार सिंगल वस्ती में रहने वाले  औतार व जगदीश के बीच उधारी के पैसो के लेन-देन को लेक र झगड़ा हो गया। जगदीश के  परिजनों ने लाठी सरिया से हमला कर औतार को घायल कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने  फरियादी की शिकायत पर आरोपी वल्लू जगदीश उमा पुत्री जगदीश रानी पत्नी वल्लू जाटव  के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला  कायम कर लिया है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें