गुरुवार, 28 मई 2009

चैन्‍नई एक्‍सप्रेस में बम रखने वाले गिरोह का सरगना मुरैना पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने रिमाण्‍ड पर लिया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चैन्‍नई एक्‍सप्रेस में बम रखने वाले गिरोह का सरगना मुरैना पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने रिमाण्‍ड पर लिया

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पुलिस द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में  बताया है कि वर्ष 2001 में लियाकत एवं रहमान निवासी अज्ञात स्थान ने मुरैना आकर साहिद,शहीद एवं इंसाक उर्फ  बल्लू निवासी इस्लाम पुरा मुरैना से सम्पर्क स्थापित कर बस बनाना शुरू कर किया था। उपरोक्त बदमाशों में एक बम चैन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में रख दिया था जो  दिनांक 19.05.01  को चैन्नई पुलिस ने बरामद कर निष्क्रय कर दिया था। विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उपरोक्त बम मुरैना  में तैयार किया गया था। जिस पर प्रकरण की केस डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना कोतवाली को प्राप्त होने पर आरोपियों के विरूद्ध उप.क्र. 812,01 धारा 3,4 बि.प.अधि एवं 153 एवं 153 क ताहि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। वेवचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर साहिद एवं शईद निवासी मुरैना को गिरफतार  किया जा चुका था। जबकि अन्य आरोपी इसाक उर्फ  बबलू उर्फ सोनू पिता सलीम खांन निवासी इस्लामपुरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। दिनांक 26.5.09 को ए.टी.एस. एमपी की सूचना पर एटीएस पुलिस तथा कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम ने माधव गंज गवालियर स्थित एक मकान पर दबिश देकर फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जिसे दिनांक  27 मई 2009 को सीजेएम कोर्ट मुरैना में पेशी किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को चार दिन के पीआर पर दिया गया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर मामले से जुडे अन्य व्यक्तियों का पता कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :