रविवार, 24 अगस्त 2008

अक्षय ऊर्जा दिवस पर रैली निकली

अक्षय ऊर्जा दिवस पर रैली निकली

मुरैना 22 अगस्त 08/ पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त पर प्रति वर्ष की भांति राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 250 छात्र-छात्राओं की श्रृंखला बध्द रैली उत्कृष्ट उच्च माध्य विद्या से प्रारंभ हो कर अम्बेडकर स्टेडिम पहुंची । रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रघुराज सिंह कंषाना द्वारा किया गया । रैली में छात्र-छात्रायें अक्षय ऊर्जा के बढावा हेतु अक्षय ऊर्जा से देश विकास गांव-गांव बिजली घर-घर प्रकाश तथा अक्षय ऊर्जा है जंहा, खुशहाली है वहां'' आदि विभिन्न नारों के बैनर हाथों में लिए अक्षय ऊर्जा के बढावा हेतु सन्देश दे रहे थे । छात्र छात्राओं की रैली को स्टेडियम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री कंषाना द्वारा विद्युत संकट के समाधान हेतु अक्षय ऊर्जा के बढ़ावा हेतु सम्बोधित किया गया  तथा विद्युत संकट पर पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 21 वीं सदी की सोच पर विचार व्यक्त किये गये ।

       कार्यक्रम के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील कुलश्रेष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह सिकरवार, बी.बार.सी. श्री एम.पी. श्रीवास्तव, क्रीडा प्रभारी श्री सुरेश शर्मा, अक्षय ऊर्जा प्रभारी श्री जगदीश यादव, प्रधानाध्यापक श्री छोटे सिंह सिकरवार, शिक्षक श्रीमती सरिता, शिक्षक श्री एम.एल. श्रीवास्तव तथा ऊर्जा विकास निगम के श्री लोकेश शर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं को स्वलपाहार वितरित किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :