रविवार, 1 जून 2008

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 31 मई 08/ ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से मुरैना जिले में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने माह जूनमें आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को जनपद पोरसा के ग्राम परदू का पुरा और 26 जून को जनपद कैलारस के ग्राम कोट सिरथरा में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा । इनमें अपर कलेक्टर विकास शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में सम्मिलित होंगे तथा समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाएवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

       जनपद पंचायत अम्बाह के ग्राम ऐसाह में 12 जून को, मुरैना के ग्राम काजी बसई में 13 जून को, जौरा के ग्राम नन्दपुरा में 19 जून को, पहाडगढ़ के ग्राम ताजपुर में 20 जून को और सबलगढ़ के ग्राम अलीपुरा खैरोन में 27 जून को आयोजित लोक कल्याण शिविरों में शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और खंड स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :