परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन 
मुरैना 04 मार्च 08/ राष्ट्रीय  परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह मार्च में 25 नसबंदी  शिविर आयोजित किये जायेंगे । इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर.सी. बांदिल,  डा. ओ.पी. शुक्ला और डा. एस.एम. अग्रवाल, द्वारा  ओपरेशन किये जायेंगे । 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में  प्रत्येक बुधवार को , नूरावाद और खडियाहार में गुरूवार 13,  20 और 27 मार्च को, पोरसा  में शुक्रवार 7, 14 और 28 मार्च को तथा  अम्बाह और सबलगढ़ में प्रत्येक शनिवार को परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे ।  
इसके अलावा पोरसा में 7 मार्च को, सबलगढ़ में 8 मार्च को , पहाडगढ़  में 12 मार्च को, अम्बाह में 15  मार्च को, बानमोर में 17 मार्च को और जौरा में 19 मार्च को पुरूष नसबंदी शिविर  आयोजित किये जायेंगे । पुरूष नसबंदी की सुविधा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन उपलब्ध  रहेगी । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें