भूतपूर्व सैनिकों की रक्षा सुरक्षा कोर में भर्ती 
मुरैना 03 मार्च 2008/होमगार्ड  मुख्यालय जबलपुर ने सूचित किया है कि सुरक्षा कोर (डीएससी) में भर्ती होने के लिए सैनिक  जनरल डयूटी के 107 पद और क्लर्क ( जनरल डयूटी)के रिक्त 06  पद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के लिए है । कर्नल  आर.आर.हांडा ने इस संबंध में बताया कि मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के थल, जल और वायु सेना से सेवा निवृति के 5 वर्ष के अंदर एन  सी ओ जिनकी आयु 45 वर्ष सेकम हो सुरक्षा कोर में भर्ती हो सकते  है । भर्ती के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने साथ डिस्चार्ज बुक, एजुकेशन सर्टिफिकेट तथा पासपोर्ट साईज के कम से कम 10 फोटो ग्राफ लेकर आवें । भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय  भर्ती क्षेत्र, जबलपुर , सेना भर्ती कार्यालय  ग्वालियर,भोपाल , महू, रायपुर (छ.ग.) तथा भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर (म.प्र.) से संपर्क कर सकते  हैं । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें