ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण 17 मार्च से 
    मुरैना 07 मार्च 08/ ग्रामीण  क्षेत्र के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण  प्रति माह की 21, 22 और 23 तारीख में कराया  जाता है । माह मार्च में इन तारीखों में होली त्यौहार पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण  इस माह खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 17, 18 और 19  मार्च को किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर लागू वितरण  व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानें माह मार्च में 17,  18 और 19 तारीख को खुलेंगी और उपभोक्ताओं को खाद्यान्न  सामग्री व कैरोसिन का वितरण करेंगी । ढ़ाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दुकाने एक दिन  अधिक अर्थात 20 मार्च को भी खुलेंगी ।
       विदित हो कि मुरैना जिले में  उपभोक्ताओं को राशन सामग्री की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने और कैरोसिन की कालाबाजारी  को पूरी तरह से रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू  की गई है । इसके तहत प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे और अपनी देख-रेख  में सामग्री का वितरण करायेंगे । नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर को चैक  करने के निर्देश दिये गये हैं । वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये नियुक्त  13 जोनल अधिकारी भी वितरण दिनांकों में आवंटित दुकानों का भ्रमण  कर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे । संबंधित एस डी ओ राजस्व भी अपने  क्षेत्र की कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण  करेंगे । इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा भी आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर सामग्री  और कैरोसिन का सुचारू वितरण सुनिश्चित करायेंगे । वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की  लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी के विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की  जायेगी ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें