ग्राम पंचायतों के लिए कार्यालयीन समय निर्धारित 
    मुरैना 07 मार्च 08/ कलेक्टर  श्री आकाश त्रिपाठी ने आम जनता की सुविधा तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के  समुचित क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले की सभी ग्राम पंचायतों के लिए कार्यालयीन समय  निर्धारित किया है । 
       कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के  अनुसार ग्राम पंचायतों के कार्यालय राज्य शासन द्वारा घोषित शासकीय अवकाश तथा जनपद  एवं जिला पंचायत स्तर पर आयोजित बैठक बाले दिन को छोड़कर प्रतिदिन प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे । ग्राम पंचायत के  सचिव उक्त समय में कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा दोपहर 2  बजे के बाद ग्राम पंचायत के गांव एवं आश्रित गांवों का दौरा करेंगे,  जिसके लिए विधिवत मूवमेंट रजिस्टर संधारित करेंगे । क्षेत्र के भ्रमण  के दौरान कार्यालयीन समय में ग्राम पंचायत कार्यालय बंद पाये जाने तथा मुवमेंट रजिस्टर  के अनुसार दौरा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित सचिव के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई  की जायेगी ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें