डकैत पंजाब पर एक लाख रूपये का इनाम 
ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन द्वारा दस्यु सरगना पंजाब सिंह पुत्र चिम्मन सिह गुर्जर निवासी  पेसाई थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया  है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह  इनाम राशि उक्त कुख्यात अपराधी की सही सूचना देने वाले आमजन/ मुखबिर तथा सूचना प्राप्त  करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें