मिलावट की रोक थाम हेतु नमूना लिये जिला प्रशासन ने बरती मिलावट खोरों के खिलाफ  सख्ती 
मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर  श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला मुरैना में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों  का नमूना कार्य लगातार जारी है विगत 7 मार्च से 12 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार अम्बाह, मुरैना  के साथ खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक द्वारा 05 नमूने दूध  एवं 02 नमूने घी के लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं । दो नमूने अम्बाह  स्थित पप्पू शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा एवं प्रेमसिंह पुत्र मानसिंह राठौर से लिये  गये । पांच नमूने मुरैना स्थित शिवसिंह बघेल मनीष मिल्क सेन्टर ,सौरभ घी भण्डार विष्ण घी भण्डार, लक्ष्मी डेयरी एवं न्यू  श्याम डेयरी से लेकर जांच हेतु भेजे गये है । प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी  कार्यवाही की जायेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें