शनिवार, 4 अगस्त 2007

मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य जारी

मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य जारी

मुरैना 3 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 4 अगस्त को 38 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें अथवा दो पासपोर्ट साइज के फोटो बी.एल.ओ. को उपलब्ध करायें, ताकि उनके फोटो परिचय पत्र तैयार किये जा सकें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 30 नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल राजाकातोर , 33 प्राथमिक शाला नोरावली, 34, प्राथमिक शाला नोरावली गुर्जा और 35 प्राथमिक शाला अलीपुरा, तथा कैलारस के मतदान केन्द्र क्रमांक 164 हायर सेकण्डरी स्कूल कुटरावली, 119 प्राथमिक शाला किरावली बेहड़ , 161 प्राथमिक शाला सेमई, 162 माध्यमिक शाला सेमई तथा 113 और 114 प्राथमिक शाला खेड़ाकला में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/97 कन्या प्राथमिक शाला अलापुर, 4/ 98 नवीन मिडिल स्कूल अलापुर, 4/ 99 सामुदायिक भवन विलगांव, 4/ 100 मिडिल स्कूल विलगांव, 4/ 101 पंचायत भवन विलगांव, 5/ 12 माध्यमिक शाला निहरारा , 5/14 प्राथमिक शाला महाराजपुर और 5/ 15नवीन कन्या शाला सिलायथा तथा मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 128 महिला बाल विकास कार्यालय, 129 उप पंजीयक कार्यालय और 134 तथा 135 कलेक्ट्रेट परिसर में 4 अगस्त को मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमाक 7/40 ग्राम  स्वराज भवन दोहरा, 7/ 41 प्राथमिक शाला दोहरा, 7/42 प्राथमिक शाला चांद का पुरा , 7/35 प्राथमिक शाला जग्गा का पुरा, 7/38 प्राथमिक शाला वित्त का पुरा , 7/ 37 हायर सेकण्डरी स्कूल जग्गा का पुरा और प्राथमिक शाला भज्जू का पुरा, 7/ 38 और 7/ 39 माध्यमिक शाला जग्गा का पुरा तथा 8/ 15 और 8/ 16 विकास खण्ड कार्यालय तथा पोरसा के मतदान केन्द्र क्रमांक 59 और 60 प्राथमिक शाला जयकरन का पुरा, 61 और 62 माध्यमिक शाला रछेड़, 79 प्राथमिक शाला अझेडा और 80 प्राथमिक शाला बीज का पुरा में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :