शनिवार, 26 मई 2007

एफटीवी चैनल से प्रतिबंध हटाया गया

एफटीवी चैनल से प्रतिबंध हटाया गया

संजय गुप्‍ता 'मांडिल'

जिला संवाददाता मुरैना

केन्द्र सरकार ने एफटीवी इंडिया चैनल के प्रसारण और पुनर्प्रसारण से प्रतिबंध आज से हटा लिया है । एफटीवी चैनल पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया था । यह प्रतिबंध 30 मई, 2007 तक लागू था । प्रतिबंध इस शर्त पर हटाया गया है कि छ: दिन की इस निरस्त अवधि को केबल अधिनियमनियमावली के दोबारा उल्लंघन पर दंड में जोड़ दिया जाएगा ।

एफटीवी इंडिया चैनल ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी । उन्होंने आश्वासन दिया है कि एफटीवी इंडिया चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की विषयवस्तु पर सख्त निगरानी रखने के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है ताकि केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन ) अधिनियम 1995 के प्रावधानों का कोई उल्लंघन न हो । साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि मंत्रालय द्वारा अनुचित घोषित कि गए कार्यक्रमों को तत्काल हटा लिया जाएगा ।

केन्द्र सरकार ने मिडनाइट हॉट जैसे कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए एफटीवी इंडिया चैनल के प्रसारण पर पहली अप्रैल 2007 से दो माह का प्रतिबंध लगा दिया था।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :