गुरुवार, 24 मई 2007

चम्बल में 299 हजार हेक्टर में होगी खरीफ की बोनी

चम्बल में 299 हजार हेक्टर में होगी खरीफ की बोनी

 

मुरैना 24 मई07- खरीफ 2007 के अन्तर्गत चम्बल संभाग में 2 लाख 99 हजार 300 हेक्टर क्षेत्र खरीफ फसलों से आच्छादित किया जायेगा । सर्वाधिक 1 लाख 55 हजार 300 हेक्टर में बाजरा की बोनी की जायेगी । खरीफ 2007 में 4 लाख 42 हजार 600 टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ।

       कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार संभाग में खरीफ का सामान्य क्षेत्र 211 हजार हेक्टर है, जिसकी तुलना में 142 प्रतिशत अधिक क्षेत्र में इस वर्ष बोनी की जायेगी । वर्ष 2005 में 2 लाख 31 हजार 700 हेक्टर में खरीफ की बोनी की गई थी और 3 लाख 39 हजार 600 टन उत्पादन प्राप्त हुआ था । वर्ष 2006 में 2 लाख 44 हजार हेक्टर में बोनी और 3 लाख 50 हजार 600 टन उत्पादन हुआ था । इस वर्ष खरीफ के सामान्य उत्पादन 2 लाख 91 हजार 500 टन से 152 प्रतिशत अधिक उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

       इस वर्ष खरीफ में 22 हजार 200 हेक्टर में धान, 16 हजार 700 हेक्टर में ज्वार 1 लाख 55 हजार 300 हेक्टर में बाजरा, 17 हजार 200 हेक्टर में अरहर, 9 हजार 100 हेक्टर में मूंग, 9 हजार 700 हेक्टर में उरद, 53 हजार 900 हेक्टर में तिल और 12 हजार 100 हेक्टर में सोयावीन की बोनी की जायेगी ।

       खरीफ कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में 1 लाख 11 हजार 100 हेक्टर, श्योपुर जिले में 60 हजार हेक्टर, और भिण्ड जिले में 1 लाख 28 हजार 200 हेक्टर में खरीफ फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है

       खरीफ 2007 में 8 हजार 779 किलो बीज और 35 हजार 912 टन उवर्रक तथा 1 लाख 20 हजार पैकेट कल्चर के वितरण का लक्ष्य है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :