गुरुवार, 24 मई 2007

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 90 लाख 41 हजार रूपये की राशि जारी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 90 लाख 41 हजार रूपये की राशि जारी

 

मुरैना 24 मई07- वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए प्राप्त आवंटन में से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत जिले में जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों के तहत हितग्राहियों को माह अप्रेल से जुलाई तक की अवधि के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि जनपद पंचायतों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 7 हजार 635 हितग्राहियों व वृध्दावस्था पेंशन के कुल 5 हजार 211 हितग्राहियों को राशि 61 लाख 44 हजार 300 रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं । जबकि नगरीय निकायों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 3 हजार 555 तथा वध्दावस्था पेंशन के 2 हजार 547 हितग्राहियों को कुल 28 लाख 97 हजार 100 रूपये की राशि की स्वीकृति जारी की गई हैं ।

       जनपद पंचायत अम्बाह को 6 लाख 69 हजार 300 रूपये, जौरा को 12 लाख 60 हजार 600 रूपये, पोरसा को 5 लाख 24 हजार 700 रूपये, सबलगढ को 9 लाख 79 हजार 200 रूपये, पहाडगढ को 5 लाख 25 हजार 600 रूपये, मुरैना को 13 लाख 8 हजार 900 रूपये, कैलारस को 8 लाख 76 हजार रूपये की राशि भुगतान की स्वीकृति जारी की गई हैं ।

       नगरीय निकाय बानमोर को 1 लाख 93 हजार 500 रूपये, झुण्डपुरा को 2 लाख 4 हजार रूपये, पोरसा को 2 लाख 2 हजार 500 रूपये, अम्बाह को 5 लाख 33 हजार 400 रूपये, कैलारस को 1 लाख 94 हजार 100 रूपये, मुरैना को 9 लाख 34 हजार 500 रूपये, जौरा को 3 लाख 21 हजार 600 रू., तथा सबलगढ को 3 लाख 13 हजार 500 रूपये की राशि की स्वीकृति जारी की गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :