मुरैना | 17-अक्तूबर-2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर, श्री अहमद नदीम ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के साथ शुक्रवार को पुरानी कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए बने कक्षों का निरीक्षण किया तथा नाम निर्देशन पत्र संबंधी व्यवस्थाओं को भी देखा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के साथ सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम ने दिमनी, अंबाह और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों का जायजा लिया एवं आज कुल प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। इसके अलावा जौरा एवं सुमावली के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला के साथ प्राप्त किये जा रहे नाम निर्देशन पत्रों के कक्षों का अवलोकन किया एवं रिटर्निंग ऑफीसरों से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा आज दिनांक तक होने वाले कुल नामांकनों के बारे में भी पूछा।
इस अवसर पर प्रेक्षक द्वय ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में बैठकर होने वाले उप निर्वाचन 2020 के संबंध में पांचों विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें