रविवार, 7 फ़रवरी 2010

मंडी प्रांगण से बाहर सरसो तुलाई पर कार्रवाई होगी

मंडी प्रांगण से बाहर सरसो तुलाई पर कार्रवाई होगी

मुरैना 4 फरवरी 10/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिये है कि सरसों की तुलाई मंडी प्रांगण में ही सुनिश्चित की जाय । मंडी से वाहर तुलाई होने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा वीडियो रिकाडिंग कराई जायेगी और उसकी सी.डी. मंडी आयुक्त भोपाल की भेजी जायेगी । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी मंडियों में शासन की मंशा के अनुरूप इलेक्ट्रोनिक कांटों की व्यवस्था की जाय । उन्होने कहा कि मंडी प्रांगण में सरसों न लेने की वजाय वाहर ही सरसों की तुलाई कराने संबंधी शिकायतें आ रही हैं । उन्होने कहा कि  इलेक्ट्रोनिक कांटे से तोल नहीं करने और मंडी प्रांगण से वाहर सरसों की तुलाई पाये जाने पर संबंधित मंडी सचिव के विरूध्द कानूनी कार्रवाई की जायेंगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :