रविवार, 7 फ़रवरी 2010

योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी मुस्तैदी से हो - कलेक्टर

योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी मुस्तैदी से हो - कलेक्टर

मुरैना 4 फरवरी 10/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विभागों के मैदानी अमले को मुख्यालय पर ही रहने और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी मुस्तैदी से करने की हिदायत दें । मुख्यालय पर न मिलने और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूध्द बैधानिक कार्रवाई की जायेंगी ।

       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विकास, हरियाली महोत्सव, मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार, पेयजल, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये । उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मैदानी अमले से प्रतिदिन सांय दूरभाष पर चर्चा करें और उनसे फीड बैक भी प्राप्त करें । श्री अग्रवाल ने कहा कि भ्रमण के समय किसी प्रकार की समस्या पाये जाने तथा लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी सहित विभाग के अधिकारियों के विरूध्द भी कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :