रविवार, 7 फ़रवरी 2010

अ.भा. महौर ग्वारै वैश्य एकादश सामूहिक विवाह सम्मेलन अम्बाह में

अ.भा. महौर ग्वारै वैश्य एकादश सामूहिक विवाह सम्मेलन अम्बाह में

मुरैना...अखिल भारतीय महौर ग्वारै वैश्य एकादश सामूहिक विवाह सम्मेलन पहली बार अम्बरीश नगरी अम्बाह तहसील में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारत माता के सपूत समाज के गौरव डा. भगवानदास महौर झांसी का शेर को सर्पित रूप में किया हैं। एक दिवसीय सम्मेलन में 16 फरवरी 2010 मंगलवार को अम्बाह में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि गिरीश संघी साांसद अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में पधार रहे है। साथ ही विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं मुरैना जिले के प्रभारी सामान्य प्रशासन मंत्री केएल अग्रवाल एवं श्रीमती कृष्णकांता तोमर अध्यक्षता राज्य महिला आयोग रहेंगी। विशिष्ट अतिथि श्री एसडी अग्रवाल कमिश्नर चंम्बल संभाग एवं एम के अग्रवाल कलेकटर मुरैना समीक्षा गुप्ता महापौर नगर निगम ग्वालियर, रामसेवक गुप्ता चेयरमेनव्यवसायिक एवं औद्योगिक बैंक मुरैना इस सामुहिक विवाह के संयोजक विजय गुप्ता अंम्बाह एवं रघुवर दयाल बादिल पोरसा, समाज के अध्यक्ष मोहनचंद बांदिल एडवोकेट महामंत्री रामसेवक गुप्ता एडवोकेट कार्यकारी प्रभारी सामूहिक विवाह हरीशंकर गांगिल नगर मंत्री अम्बाह राकेश चांदिल आदि पदाधिकारी ने सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को आने का सपरिवार आमंत्रण दिया है। इस सामूहिक विवाह में देश के विभिन्न हिस्सों से जिसमें दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, जयपुर, बनारस, अजमेर, अन्य विभिन्न प्रांतो से लगभग 15 से 20 हजार की संख्या में समाज बंधु आने की पूरी पूरी संभावना हैं। इस सामूहिक विवाह में 25 जोडे अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। जिसमें एक जोड़ा अग्रवाल समाज को व तीन नवबधुए माथुर समाज की सम्मिलित होंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :