मंगलवार, 21 जुलाई 2009

मुरैना-रामपुर कलां के सरपंच द्वारा किये गये वाटरशेड परियोजना में भारी भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य दरबाजे पर 5 दिन से संत रविन्द्र चौबे बैठे आमरण अनशन पर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मुरैना-रामपुर कलां के सरपंच द्वारा किये गये वाटरशेड परियोजना में भारी भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य दरबाजे पर 5 दिन से संत रविन्द्र चौबे बैठे आमरण अनसन पर।

संत चोबे का धरना अब जिला मुख्यालय पर

मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़ अनुविभगीय के रामपुर कला क्षेत्र में वाटर शेट परियोजना में कथित रूप से हुए 4 करोड़ के घोटाले क ी जांच व दोसियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर रामपुर कला के पूर्व सरपंच और स्वतंत्रता संग्रामी सैनानी संत रविन्द्र चौबे ने घरना आन्दोलन जिला मुख्यालय पर शुरू कर दिया है। 25 जून09 से रामपुर कला में धरना पर बेठे संत चोबे ने अब कलेकट्रेट गेट पर आन्दोलन शुरू कर दिया है। संत रविन्द्र चोबे का कहना है कि 25 से अभी तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने मुझ से बात नही की है। अपनी मांग पर अड़िग संत ने कहा कि उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :